ट्रेन से कटकर मृत युवती की हुई शिनाख्त ; परिजनों ने कहा अपहरण के बाद की गई हत्या

ट्रेन से कटकर मृत युवती की हुई शिनाख्त ; परिजनों ने कहा अपहरण के बाद की गई हत्या

CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया रेलखंड के मांझी रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद युवती के शव की शिनाख्त कर ली गई है. शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने बताया कि अपहरण के बाद उसकी हत्या की गई है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृत युवती की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी महेश प्रसाद की पुत्री नीतू कुमारी के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि नीतू इंटर क्लास की छात्रा थी. बीते सोमवार के दिन घर से कोचिंग के लिए बाहर निकली थी जिसके बाद वापस नहीं लौटी थी. काफी खोजबीन के बाद उसके घर वालों के द्वारा भगवान बाजार थाना में उसके गायब होने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में मृत युवती के पिता एवं घर वालों ने बताया कि उसका फीदर बाजार निवासी आनंद कुमार नामक एक युवक से प्रेम प्रसंग था. जिसको लेकर पहले भगवान बाजार थाना में शिकायत के बाद मामला रफा-दफा किया गया था.

लेकिन वह लड़का इसका पीछा नहीं छोड़ रहा था और मौका मिलते ही वह उसको लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद साजिश के तहत उसके द्वारा मांझी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से धक्का देकर उसे मौत के घाट उतारा गया है. हालांकि समाचार परिषद तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं कागजी कार्रवाई के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम कक्ष के द्वारा परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

विदित हो कि उसके शव को बलिया-छपरा रेलखंड पर मांझी स्टेशन के करीब रेलवे सिग्नल के पास से बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त नहीं होने के बाद मांझी थाना अध्यक्ष के द्वारा शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया था.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़