ट्रेन से गिरकर युवक की मौत ; नहीं हुई शव की शिनाख्त

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत ; नहीं हुई शव की शिनाख्त

CHHAPRA DESK – छपरा -सिवान रेलखंड स्थित छपरा जंक्शन से पश्चिम करिंगा रेलवे अंडर बाईपास के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है.

इस मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने बताया कि युवक का शव करिंगा रेलवे अंडर बाईपास के समीप से बरामद किया गया है. मामला ट्रेन से गिरकर मौत का प्रतीत हो रहा है. युवक का सिर कुचला हुआ था. वहीं उसके शरीर पर जख्म के अनेक निशान है. शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है. वहीं शव की शिनाख्त नहीं होने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि वह युवक ट्रेन से यात्रा कर रहा होगा और ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई होगी.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़