CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर पिपराही गांव निवासी सकलदीप राम की 55 वर्षीय पत्नी राधिका देवी के रूप में की गई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह अपने किसी संबंधी के साथ बाइक से बैठकर जा रही थी, तभी बाइक के अनियंत्रित होने से वह बाइक से फेंका गई और तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया. हालांकि गंभीर स्थिति में उन्हें अमनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद घरवालों में रोना-पीटना लग गया.

सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेल खंड पर एकम रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई. जिसके बाद मृत व्यक्ति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसा टोला धंधरी गांव निवासी राजा महतो के 60 वर्षीय पुत्र शीला नाथ महतो के रूप में की गई.

सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वहीं सूचना के बाद घरवालों में रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

![]()

