Chhapra Desk – ठंड के समय में गरीबों के बीच वस्त्रदान करना पुनीत कार्य है. सामर्थवान लोगों को अपनी नियति बनानी चाहिए कि वे असहायों की मदद कर सके. भगवान ने आपको देने योग्य बनाया है तो आज आप दान करें. हो सकता है कल आप उस कतार में खड़े हों. यह बातें शहर के संजीवनी नर्सिंग होम के संस्थापक चिकित्सक डॉ अनिल ने जरुरतमंदों के बीच कंबल व वस्त्र वितरण समारोह में कही. उन्होंने कहा कि एकाएक बढ़ती ठंड से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड व सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच सामर्थवान लोगों को आगे आकर मदद करनी चाहिए. इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है. किसी वस्तु को आप दान कर रहे है तो यह सेवा है. इस भावना से समाज के हर सामर्थवान लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीब और अमीर भगवान ने बनाया है. आज आप दान के लिए सामर्थ रखते है तो कल हो सकता है कि आप वहां हो और वह दान दे रहा हो। इसलिए ठंड के समय में आपके,हमारे ख्याल रखने से गरीबों,असहायों का कल्याण होता है. कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है. उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय पहले से ही किया है कि जितना हो सके मैं असहायों को ठंड से बचाऊंगा. पहले से भी सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं.
रात के समय चिकित्सक दंपति निकल कर बांटते है कंबल
रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की चिकित्सक दंपति बहार निकल गरीबों का दर्द समझते है. सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटते है. कंबल वितरण के दौरान उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत कई वर्षों से करते आ रहा हूं .
वस्त्र वितरण सराहनीय कदम : अमरेन्द्र सिंह
कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है. एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है. असहायों पर सबकी दया नहीं होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं. मौके पर मौजूद रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. महादलित टोलों में जाकर भी कंबल वितरण किया जाएगा। इस तरह आयोजन शुरू किया जाये तो बहुत गरीबों का कल्याण होगा। यह सराहनीय कदम है.
वस्त्रदान एक पुनीत कार्य,सभी लोग आगे आये
मौके पर एक दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ अमन कुमार सिंह ने कहा कि सर्दी में सबके चेहरे पर मुस्कान हो इसलिए इन्हें गर्म कपड़े दान कर आप सभी अपनी जिम्मेदारी को निभाए. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना एक पुनीत कार्य है. इसमें समाज के लोगों को भी आगे आना चाहिए. इस दौरान गरीबों में कंबल बांटा गया.
समाजसेवा में युवाओं की भूमिका आगे रहनी चाहिए : मंटू यादव
मौके पर राष्ट्रपति अवार्डी मंटू यादव ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा में युवाओं का विशेष रोल होना चाहिए. युवाओं को आगे आना चाहिए. ताकि समाज सेवा को एक मिशन बनाया जा सकता है.