Chhapra Desk – छपरा शहर में डबल डेकर पुल निर्माण कार्य कर्मियों की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. उनके द्वारा निर्माण स्थल पर भी बैरिकेडिंग नहीं किए जाने के कारण प्राय: कोई न कोई गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो जा रहा है. सोमवार की संध्या पुलिस लाइन का एक सिपाही भी डबल डेकर पुल निर्माण कंपनी के द्वारा खोदे गये गड्ढे में गिर पड़े. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी पुलिस लाइन के 55 वर्ष सिपाही भिखारी प्रसाद बताए गए हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह पुलिस लाइन से गांधी चौक कुछ सामान खरीदने के लिए आए थे. इसी बीच वह फिसलकर गड्ढे में गिर पड़े. जिसके कारण उस गड्ढे में लगे सरिया के कारण उनका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें शीघ्र छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उनके सिर मे 6-7 टांके भी लगाये गये.
निर्माण स्थल पर बैरिकेडिंग नहीं होने से हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना
बताते चलें कि शहर में डबल डेकर निर्माण को लेकर शहर के गांधी चौक, नगरपालिका चौक एवं श्रीनंदन पथ में निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जबकि वहां बैरिकेडिंग नहीं की जा रही है. जबकि निर्माण कार्य में लगे बड़े-बड़े मशीनों के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि यह शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है. जहां दिनभर आवागमन रहता है. ऐसी स्थिति में डबल डेकर पुल निर्माण कंपनी की थोड़ी सी लापरवाही किसी की जान पर बन सकती है.