डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोनपुर मेला का दीप प्रज्जवलन कर किया आगाज

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोनपुर मेला का दीप प्रज्जवलन कर किया आगाज

CHHAPRA DESK –  बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया. दीप प्रज्वलन के साथ ही 1 माह तक चलने वाले हरिहर क्षेत्र मेला का आगाज हो गया. इस मौके पर बिहार पर्यटन मंत्रालय के द्वारा वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि हरिहर क्षेत्र का यह मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला भी है, जहां चूहा, बिल्ली और कुत्ता से लेकर हाथी तक का बाजार सजता है. इस मेले में लकड़ी से लेकर विभिन्न कलाकृतियों क भी बाजार सजता है. जिसमें प्रतिदिन लाखों लोग पहुंचते हैं और जलाभिषेक और पूजा अर्चना के बाद मनोरंजन का भरपूर आनंद लेते हैं. इस मेले में मनोरंजन का सबसे बड़ा केंद्र थिएटर रहता है. जहां टिकट के लिए मारामारी होती रहती है. मेला उद्घाटन के दौरान सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को एक माह तक चलने वाले इस मेला के सफलतापूर्वक संचालन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

Loading

E-paper