CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में चार व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के नयागांव थाना अंतर्गत बभनगावां गांव स्थित गंगा नदी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. किसान की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के बभनगावां निवासी स्वर्गीय विनय कुमार सिंह के 48 वर्षीय पुत्र अजय कुमार सिंह के रूप में की गई. डूबने की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से उन्हें जब तक नदी से निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी घटना में मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी पुकार प्रसाद की 48 वर्षीय पत्नी राजकली देवी की मौत करंट लगने से हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है.
जबकि तीसरी घटना में मढौरा थाना क्षेत्र स्थित चंवर से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान के लिए प्रयास में लगी है. वहीं बनियापुर थाना अंतर्गत धनगरहा गांव में कीटनाशक खाने से एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान देर शाम हो गई. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगरहा गांव निवासी किशुन राम का पुत्र महेंद्र राम बताया गया है.
परिजनों के अनुसार उसके द्वारा बगुला मारने की दवा खा ली गई थी. जिसके बाद उपचार के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हुई है. वहीं चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.