‘तमंचे पर डिस्को’ पड़ा भारी ; पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

‘तमंचे पर डिस्को’ पड़ा भारी ; पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

BHOJPUR DESk – बिहार में अपने आप को दबंग दिखाने का एक अजीब सा प्रचलन शुरू हो चला है. सबसे बड़ी बात यह है कि, इस दौरान सबसे अधिक तमंचे पर डिस्को का मामला सामने आ रहा है. इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के भोजपुर से निकल कर सामने आया है. जहां डांसरों के साथ एक युवक को हथियार को काफी महंगा पड़ गया और अब वो सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं.

 

दरअसल, बिहार के भोजपुर में पुलिस ने दो युवको को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों को अवैध हथियार लेकर डांसरों के साथ ठुमका लगाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने इन दोनों को पिस्टल के साथ धर दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में अवैध हथियार लेकर महिला डांसरों के साथ दोनो युवक ठुमके लगा रहे थे. जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जिसके बाद भोजपुर पुलिस ने उन दोनों को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

 

गिरफ्तार आरोपियों में सहार क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी उदय नारायण प्रसाद का पुत्र निर्मल कुमार और उमेश राम का पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है. इनके पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों कज द्वारा नए साल के आगमन को लेकर बंधवा गांव स्थित एक कमरे में जश्न मनाया मनाया जा रहा था. जहां महिला डांसरों को भी बुलाया गया था. जश्न के दौरान पिस्टल लेकर युवक महिला डांसरों के साथ ठुमका लगा रहे थे.

जिसके बाद एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर कुर्सी पर आराम से बैठकर एक महिला डांसर को नचा रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो के सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि एक पार्टी के दौरान युवक बंद कमरे में अवैध हथियार और डांसर के साथ नाच-गान कर रहे थे. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़