CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडिला गांव स्थित मुख्य मार्ग पर मवेशियों को पिकअप वैन से ले जा रहे लोगों से जब ग्रामीणों ने पूछताछ किया तो वे लोग पिकअप वैन छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद लोगों को समझते देर नहीं लगेगी वह तस्करी कर मवेशी ले जा रहे थे. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मवेशी लदे पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि पिकअप रोक कर 2 गाय को उस पर कुछ अनजान लोगों द्वारा चढाया जा रहा था. तब तक ग्रामीणों ने पहुंच कर उन लोगों से पूछ ताछ शुरू किया तो अज्ञात लोग वहां से भाग निकले.
जिसके बाद पुलिस ने मवेशी लदे पिक अप वैन को जब्तकर थाना लाया और मवेशियों को स्थानीय स्तर पर गो पालको को देखभाल के लिए सौंपा गया है. वही पुलिस पिकअप वाहन से उसके मालिक एवं तस्करों की पहचान में जुटी हुई है.