ताड़ी व शराब उत्पादन से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण को लेकर सिकटा में की गई बैठक

Sikta Desk – पश्चिम चंपारण के सिकटा प्रखंड मुख्यालय पर ताड़ी व शराब उत्पादन व बिक्री से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी आध्यक्षता बीडीओ मीरा शर्मा ने किया. इस दौरान बीडीओ ने इस कार्य मे जुड़े कर्मचारियों को चेताया कि सभी कर्मी अपने कार्यो का निष्पादन समय से करें. ताकि समय रहते कार्यो को अंजाम तक पहुंचाया जा सके. बैठक में ताड़ी, शराब उत्पादन व बिक्री में पारम्परिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण की समीक्षा की गई.

सर्वेक्षण में कुछ पंचायतों के कतिपय छूटे परिवारों का सर्वे कार्य पूरा कर रिपोर्ट 17 फरवरी को जमा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि कुछ पंचायत में ताड़ का पेड़ है. लेकिन वहां के लोग ताड़ी उतारने का काम नही करते हैं. यह कार्य दूसरे पंचायत के लोग करते है. उनका नाम भी सर्वेक्षण सूची में जोडने है. सरकार के निर्देशानुसार ताड़ी व शराब के उत्पादन व बिक्री करने वाले परिवार को रोजगार से जोडने है. बीडीओ ने बताया कि सर्वेक्षण में प्रखंड स्तर पर ताड़ी उत्पादन व बिक्री के जुड़े परिवारों की संख्या 44 व शराब से जुड़े परिवारों की संख्या 123 पाया गया है. जिसमें सबसे अधिक परिवार गौचरी पंचायत में 15, सरगटिया में 11, बेहरा में 6, परसौनी में 5 है. वही बलथर, मसवास, सिकटा, धनकुटवा, सूर्यपुर, सुगहाभवानीपुर, सिरिसिया व शिकारपुर पंचायत में ताड़ी उत्पादन व बिक्री करने वालों की संख्या शून्य है.

वही सबसे अधिक शराब के कारोबार करने वाले पंचायतों में सूर्यपुर में 16, कठियामठियां में 16, धनकुटवा में 16, जगन्नाथपुर में 12, बलथर में 11 परिवार पारम्परिक रूप से शराब के उत्पादन व बिक्री करने वालों में शामिल है. मौके पर जीविका की बीपीएम सर्फुन नेसा, शशिभूषण कुमार, सौरभ कुमार, रिंकी कुमारी, विकास कुमार, गायत्री देवी, कलावती देवी, मनोज कुमार यादव, अंबिका माझी, संजय कुमार, नन्दकिशोर राम आदि जीविका कैडर, चौकिदार व विकास मित्र मौजूद थे.

साभार –  अमर कुमार सिकटा

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़