CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र स्थित बाल मुकुन्द दास के मठिया के समीप मकई के खेत से एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया. जिसके बाद शव की शिनाख्त स्थानीय मियां पट्टी निवासी 65 वर्षीय भगन राम के रूप में की गई है. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. बताया जाता है कि वह तीन दिनों से लापता थे. परिवार वालों ने बताया कि वह शनिवार की सुबह से ही अपने घर से लापता थे.
वे लोग सोशल मीडिया के सहारे उनको ढूंढ रहे थे. लेकिन तीन दिनों बाद उनका शव मकई के खेत से बरामद किया गया. परिवार वालों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बाल मुकुन्द दास के मठिया मोहल्ले में घर बनाकर अपने परिजनों के साथ रह रहे थे. वहीं शव को देखकर लोगों में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई. मौके पर मौजूद परिजन उसकी हत्या की आशंका भी जता रहे थे. मौत के बाद मृतक का शव नीला पड़ गया था तथा सियार आदि उसके शव को नोचकर क्षतिग्रस्त कर चुके थे.
हालांकि बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया और परिजनों ने स्थानीय शमशान घाट पर मृतक का दाह-संस्कार सम्पन्न करा दिया. मृतक के परिवार में पत्नी सुशीला देवी के अलावा उसके चार पुत्र तथा तीन पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक डंका बजाकर उससे होने वाली आमदनी से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. लापता होने से एक दिन पहले भी वह गोपालगंज से महाबीरी झण्डा में डंका बजाकर वापस घर लौटे थे.