SIWAN DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर सराय थाना क्षेत्र में अनियंत्रित स्कार्पियो ने पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत जहां मौके पर हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के बाद भागने के क्रम में स्कॉर्पियो नियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई. उस दौरान नशे में धुत्त चालक स्कॉर्पियो से कूद कर किसी तरह भाग निकलने में सफल रहा.
मृतक की पहचान सिवान जिले के पचरुखी स्थान अंतर्गत सुपौली गांव निवासी जमुना सिंह के 50 वर्षीय पुत्र कृष्ण सिंह के रूप में की गई. वहीं इस दुर्घटना में घायल चार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस दुर्घटना में घायलों में हसनपुर थाना क्षेत्र के अरंडा गांव निवासी कामरान हसन, साबिर हसन, कुतुब छपरा निवासी छोटेलाल साह के पुत्र विशाल साह एवं पचरुखी थाना क्षेत्र के कोदई गांव निवासी फजले रऊफ शामिल है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सिवान की तरफ जा रही थी. तभी सराय थाना अंतर्गत चाप ओवर ब्रिज के समीप स्कॉर्पियो नियंत्रित हो गई और बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में साइकिल कृष्ण सिंह को रौंद दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. वही दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो कुछ दूर आगे जाकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई. हालांकि उस दौरान स्कार्पियो सवार दुरौनदा थाना क्षेत्र के निवासी नंदलाल यादव को लोगों ने पकड़ लिया जिससे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.