CHHAPRA DESK – छपरा जिले के खैरा थाना अंतर्गत जलालपुर-नगरा मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम देर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां, तेज रफ्तार अनियंत्रित अपाचे बाइक और जुगाड़ गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां दो लड़कियों को साथ अपाचे बाइक से लेकर जा रहे युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर बैठी दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मृत युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के रुदलपुर गांव निवासी फरीद खान का पुत्र फरियाद खान बताया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों लड़कियां नगरा ओपी क्षेत्र के अरवा गांव निवासी तौकी साह की 14 वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी एवं दिनेश साह की 16 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी बताई गई है. फिलहाल दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फरियाद शाम में राधिका और नेहा को लेकर बाइक से नगरा जा रहा था.
उसी बीच विपरीत दिशा से आ रही जुगाड़ गाड़ी से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार अपाचे बाइक की गति काफी तेज थी और जुगाड़ गाड़ी अंधेरा छाने के कारण जब तक दिखा तब तक टक्कर हो चुकी थी. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे. जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.
छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में फैयाज की मौत हो गई. वहीं राधिका और नेहा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक किसी के परिजन अस्पताल नहीं पहुंच सके थे.