दलाल और मरीज के झड़प का वीडियो हुआ वायरल ; भाई को पिटते देख बहन ने भी दिखाया दमखम, कहा…

दलाल और मरीज के झड़प का वीडियो हुआ वायरल ; भाई को पिटते देख बहन ने भी दिखाया दमखम, कहा…

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे मरीज, उनके परिजन एवं दलालों के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीते दिन मंगलवार की संध्या का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सदर अस्पताल स्थित पैथोलॉजिकल जान सेंटर के बाहर रणक्षेत्र का माहौल बना हुआ था. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के कुछ युवक अपने परिवार सहित छपरा सदर स्थल में उपचार करने के लिए पहुंचे थे,

जहां चिकित्सक द्वारा जांच लिखे जाने के बाद वे सदर अस्पताल के पैथोलॉजिकल जान सेंटर पर पहुंचे थे. जहां पहले से मौजूद कुछ दलालों से उनकी कहा सुनी हो गई और बात बिगड़ते देर नहीं लगी. फिर दनादन लात-घूंसे चलने लगे. जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा. वही अपने भाइयों को पिटते देख बहन भी कहां चुप बैठने वाली थी. वह भी भाइयों को पीटने वालों पर टूट पड़ी.

सदर अस्पताल के लिए नई नहीं है यह घटना

आपको बतला दें कि छपरा सदर अस्पताल के लिए यह घटना कोई नहीं नहीं है और ना ही पहली बार हुई है. ऐसे नजारे प्राय: ही देखने को मिल जाते हैं. यह नजारा दो रोज पहले सदर अस्पताल के ओपीडी के सामने भी हुआ था, लेकिन मारपीट होते-होते बच गई थी. बता दें कि छपरा सदर अस्पताल में कुछ असामाजिक तत्व भी दलाली के लिए उतर गए हैं. जो कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के पीछे लगे रहते हैं

और परेशान मरीजों को अपने झांसे में लेकर पैथोलॉजिकल जांच के नाम पर भी पैसे वसूल लेते हैं तो किसी को बिना रेफर के ही निजी क्लीनिक पहुंचा देते हैं. लेकिन बीती संध्या मारपीट के वायरल वीडियो के बाद अस्पताल प्रशासन की बेचैनी बढ़ी हुई है.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़