CHHAPRA/SIWAN DEDK – छपरा शहर के जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप रेलवे लाइन पर दिनदहाड़े चाकू घोंप कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को संयुक्त छापेमारी में दबोचा गया है. जबकि फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक छापेमारी जारी थी. भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप पहुंचे, जहां जानकारी मिली की इस लूटपाट की घटना को रेलवे लाइन पर ही अंजाम दिया गया है. जो कि छपरा जंक्शन जीआरपी के क्षेत्र में आता है.
इस सूचना के बाद छानबीन में छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार भी लगे और इस मामले में छपरा जंक्शन जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जहां पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जख्मी दोनों युवकों के द्वारा बयान दिया गया. वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद मुफ्फसिल थाना, भगवान बाजार थाना के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया और मुफस्सिल थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को दबोच लिया गया. जबकि दो अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं.
गिरफ्तार तीनों अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर निवासी हैं. जिसमें एक सिद्धार्थ पांडेय, दूसरा अभिषेक कुमार उर्फ छोटू बताए गए हैं. जबकि तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी कर उसका डिटेल खंगाला जा रहा है. विदित हो कि आज जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप रेलवे लाइन पर घात लगाए 5 अपराधियों ने एक-एक कर दो युवकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और दोनों को ही चाकू घोंप-घोंप कर जख्मी कर दिया.
दोनों जख्मी युवकों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी एक युवक छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत जजौली गांव निवासी राजकुमार राम का 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया गया है. वही दूसरा युवक सिवान जिले के जीरादेई थाना अंतर्गत करहनू गांव निवासी जवाहर प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया गया है.