दीघा पुल पर ट्रेन से गिरकर एक छात्र की मौत ; पहचान के बाद पहुंचे परिजन

दीघा पुल पर ट्रेन से गिरकर एक छात्र की मौत ; पहचान के बाद पहुंचे परिजन

CHHAPRA DESK – छपरा-पटना दीघा पुल पर ट्रेन से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई. सूचना के बाद सोनपुर रेल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. मृत छात्र की पहचान अररिया जिला के नरपतगंज थाना अंतर्गत रामघाट गांव निवासी मोहम्मद कलाम के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाजिद के रूप में की गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाजिद अपने मामा मुजफ्फर शादिक के साथ दिल्ली के गाजियाबाद में किसी रिश्तेदार के यहां रहता था. जहां वह मैट्रिक की पढ़ाई के साथ-साथ रिश्तेदार के नर्सिंग होम पर काम भी सीखता था. वह अपने मामा शादिक के साथ आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर अररिया जा रहा था. जिसके लिए पटना से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर वह सोनपुर आ रहा था.

जहां दीघा पुल के पाया संख्या 34-35 के मध्य ट्रेन से नीचे गिर पड़ा.जिसके कारण उसका हाथ-पैर टूट गया और अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद साथ सफर कर रहे उसके मामा मुजफ्फर साजिद के द्वारा अगले स्टेशन पर रुकने के बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

जिसके बाद सोनपुर रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं इस घटना की सूचना उसके द्वारा अपने परिजनों को दी गई. सूचना के बाद परिजन भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद वे लोग शव लेकर चले गए.

Loading

168
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़