CHHAPRA DESK – सारण जिले के गौरा थाना अंतर्गत मसहा जवइनिया गांव में एक विवाहिता की घर में संदेहास्पद मौत हो गई. सूचना के बाद मृतका के मायके वाले भेल्दी थाना क्षेत्र से उसके घर पहुंचे और परिवार में कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा उसे पहले से प्रताड़ित किया जा रहा था और जहर देकर उसकी हत्या की गई है. सूचना के बाद गौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस महिला के ससुराल से एक महिला को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ जारी है.
मृत महिला गौरा थाना क्षेत्र के मसहा जवइनिया गांव निवासी संदेश कुमार पंडित की 24 वर्षीय पत्नी रानी देवी बताई गई है. इस संबंध में गौरा थाना अध्यक्ष बाजीगर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में मृतका के मायके वालों का आरोप है कि जहर देकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही जानकारी हो पाएगी. फिलहाल जांच जारी है. वही इस संबंध में मृतक के ससुराल से एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
दो वर्ष पहले हुई थी शादी
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के भाई भेल्दी थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार ने हलचल न्यूज को बताया कि वर्ष 2023 में उन लोगों के द्वारा अपनी बहन रानी की शादी धूमधाम से गौरा थाना क्षेत्र के मसहा जवइनिया गांव निवासी संदेश कुमार पंडित से की थी. शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा और उसे रखना नहीं चाहता था. जिसको लेकर वे लोग रानी को लेकर अपने घर चले गये थे. जिसके बाद वह लोग कुछ महीने बाद आए और समझौता के बाद रानी को लेकर चले गए. जिसके बाद कुछ महीने सबकुछ ठीक रहा और फिर उसके बहन की ससुराल वालों के द्वारा जहर देकर हत्या की गई है. इस मामले में उसके द्वारा उसके पति समेत उसके देवर देवरानी को भी के खिलाफ भी हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई गई है. हालांकि इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.