दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में महिला समेत 3 जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में महिला समेत 3 जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव में बुधवार को बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मारपीट की घटना में आरोपियो द्वारा एक महिला समेत तीन लोगों पर धारदार हथियार व चाकू से हमला कर दिया गया. जिससे तीनो गंभीर रूप से जख़्मी हो गए. अन्य परिजनों द्वारा तत्काल ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का ईलाज चल रहा है.

फिलहाल इस हादसे में एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जख्मी की पहचान हरेंद्र राम की पत्नी सुनीता देवी के अलावे जख़्मी महिला के देवर नागेंद्र राम के रूप में की गई. बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव निवासी नागेंद्र राम और उसके चचेरे भाईयो के बीच बीते 10 दिन पहले बच्चों को लेकर मारपीट हुई थी. इस बीच दोनों परिवार के लोगो के बीच अक्सर तनाव बना रहता है.

वही बुधवार को आरोपियों के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया बढ़ते विवाद के बाद आज दोनों पक्षो में मारपीट हो गई. इस दौरान नागेंद्र राम समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया गया. जख्मी ने पट्टीदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों द्वारा सम्पति विवाद को लेकर अक्सर मारपीट और घर मे नही रहने देने की धमकी दी जाती है, विरोध करने पर मारपीट की जाती है.

आज भी आरोपियों द्वारा घर से निकलने की धमकी दी जा रही थी जिसका विरोध करने पर चाकू से हमला किया गया. जिससे तीन लोग जख़्मी हो गए. फिलहला सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा. वही थावे थाने के पुलिस ने मामले की जांच कर करवाई करने में जुट गई है.

साभार : आलोक कुमार

Loading

24
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़