CHHAPRA DESK – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं धर्म निरेक्षता के मजबूत पैरोकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिन धूमधाम से जिले के मढौरा अंतर्गत ओल्हनपुर ग्राम के बजरंग बाजार पर मनाया गया. आयोजन भाकपा मढ़ौरा अंचल परिषद् की ओर से किया गया था.
प्रातः काल में भाकपा कार्यकर्त्ताओं ने सुभाष बाबू के तैल चित्र के साथ भाकपा राज्य परिषद सदस्य राम बाबू सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी की0 गयी और सुभाष बाबू अमर रहें,
समाजवाद जिन्दाबाद, धर्म निरपक्षता जिन्दाबाद, भारतीय संविधान अमर रहे आदि नारा लगाया गया. समारोह का आगाज नेताजी के तैल चित्रपर माल्यार्पण के साथ किया गया जिसमें सैकड़ों मजदूर किसान एवं अन्य भाग लिए.
भरत राय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाकपा नेता राम बाबू सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस धर्म निरपेक्षता एवं सर्व धर्म संभाव के प्रबल समर्थक थे. उन्होनें देश की आजादी की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के लिए देश के युवाओं को प्रेरित कर उन्हें स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा एवं नया आयाम प्रदान किया. आज जब युवा बेरोजगारी से त्रस्त होकर आत्म हत्या की ओर मुखातिब है, तथा धर्म निरपेक्षता को तार तार किया जा रहा है तो सुभाष बाबू के बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है.
समारोह में संजय कुमार सिंह अजय कुमार यादव, आलोक विकास, प्रो रजाक हुशेन, संजीव कुमार सिंह, संजय राय, मिथुन कुमार, श्याम बाबू राम, कृष्ण कुमार पांडेय, जमादार राय, विजय राय, शिवप्रसाद राय, मनोज राय, राजिन्द्र राय आदि ने संबोधित एवं सुभाष बाबू को अपनी श्रद्धांजलि दी.