नकद एवं मोबाइल लूट’कांड का सफल उद्वेदन करते हुए पुलिस ने एक अ’पराधी को लू’ट का सामान के साथ किया गि’रफ्तार

नकद एवं मोबाइल लूट’कांड का सफल उद्वेदन करते हुए पुलिस ने एक अ’पराधी को लू’ट का सामान के साथ किया गि’रफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक व्यक्ति से नकद एवं मोबाइल लूट मामले का सफल उद्वेदन करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. वही उसकी निशानदेही पर उस लूट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नयागांव थाना अध्यक्ष के द्वारा टीम बनाकर छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

 

 

 

गिरफ्तार अपराधी जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी नीतीश कुमार बताया गया जिसके पास से पुलिस ने लूटी गई मोबाइल एवं लूट की रकम में से ₹500 बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि बीते 20 अगस्त को नयागांव थानान्तर्गत बाजितपुर फोर लाइन के पास 02 मोटरसाईकिल सवार 03 अपराधियों द्वारा मोबाईल एवं कुछ रुपया लूट लेने की घटना कारित की गई थी.

 

 

उस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या 164/23 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में संलिप्त अपराधी नितीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर लूटी गई मोबाईल एवं पांच सौ रुपया को बरामद किया गया. वहीं उक्त घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. छापेमारी टीम में नयागांव थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़