नकाबपोश अ’पराधियों ने दुकान पर चढ दुकानदार को मारी गो’ली ; पीएमसीएच रेफर

नकाबपोश अ’पराधियों ने दुकान पर चढ दुकानदार को मारी गो’ली ; पीएमसीएच रेफर

SIWAN DESK – सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग स्थित एक दुकान पर चढकर नकाबपोश अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दिया. उनके द्वारा दुकान पर चढकर तीन राउंड गोली चलाने की चर्चा है. लेकिन गोली का दो ही खोखा बरामद हो सका है. गोली चलने से हरपुर मोड़ पर अफरातफरी मच गई व दुकनदार दहशत में आ गये. वहीं अपराधी पिस्टल लहराते हुए बड़हरिया की ओर आराम से निकल गए. घायल दुकानदार थाना क्षेत्र तेतहली गांव निवासी युगुल किशोर सिंह का 32 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार बताया जाता है.

गोली से शंभू को घायलावस्था में आसपास के दुकानदारों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां घायल की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने सदर अस्पताल, सिवान रेफर कर दिया. जबकि डॉक्टरों ने वहां उसकी स्थिति बिगड़ते देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि दुकानदार के पेट में बांयी ओर गोली लगी है.

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ फिरोज आलम, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआइ अमित वर्मा, एएसआइ राजकुमार कशयप, पीएसआइ पंकज कुमार पांडेय, दुर्गा कुमारी सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंचकर जांच में जुट गये. वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल से दो खोखा को बरामद किया गया है.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़