नगर निगम के दो पदाधिकारियों में “रार” ; आयुक्त ने 5 दुकानों को सील करवा कर शुरू की जब्ती की प्रक्रिया तो महापौर ने यथास्थिति बनाने का दिया निर्देश

नगर निगम के दो पदाधिकारियों में “रार” ; आयुक्त ने 5 दुकानों को सील करवा कर शुरू की जब्ती की प्रक्रिया तो महापौर ने यथास्थिति बनाने का दिया निर्देश

CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर दो पदाधिकारियों में “रार” देखने को मिल रहा है. दोनों पदाधिकारियों के अलग-अलग निर्णय सामने आए हैं. जबकि मामला व्यवहार न्यायालय में विचाराधीन है. पूरा मामला छपरा शहर के गुदरी बाजार स्थित पांच दुकानों का है. जिसे बीते वर्ष 26 अक्टूबर को नगर आयुक्त संजय उपाध्याय के के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सील किया गया था. उक्त दुकाने 6D, 6D-1, 6D-2, 6D-3 व 6D-4 है.

जिसमें राकेश कुमार, कन्हैया राम, मोहम्मद मंसूर कुरेशी, भोला अंसारी एवं इकबाल अहमद अभी दुकानदारी करते थे. जिसे हलचल न्यूज़ के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. उक्त मामले में नया मोड़ तब आया जब पांचों दुकानदारों को एक दैनिक अखबार के प्रकाशित खबर से यह सूचना मिली की 22 मार्च 2023 के बाद सील किए गए पांचों दुकानों के सामान को जब्त किया जाएगा. जिसके बाद नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी. इस सूचना के बाद 5 दुकानदारों ने नगर निगम के महापौर राखी गुप्ता से गुहार लगाई और उन्हें बताया कि दुकान के विवाद का मामला व्यवहार न्यायालय में सब जज-9 के पास विचाराधीन है.

जिसका वाद संख्या 1124/2022 है. जिस पर संज्ञान लेते हुए महापौर राखी गुप्ता एवं उप महापौर रागिनी देवी के द्वारा सशक्त स्थायी समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि पांचों दुकानों के सामानों को जब्त करने से पहले कोर्ट के जजमेंट पर विचार किया जाएगा. जिसको लेकर महापौर और उपमहापौर के द्वारा नगर आयुक्त को एक पत्र प्रेषित कर निर्देश दिया गया है कि न्यायालय के आदेश आने तक पांचो दुकानों पर यथास्थिति बनाए रखा जाए.

  क्या कहते हैं नगर आयुक्त

इस मामले में पूछे जाने पर नगर आयुक्त संजय उपाध्याय ने बताया कि दुकानों को सील करने और जब्ती की कार्रवाई लगतार चल रही है. गुदरी बाजार वाले पांचों दुकान का मामला अभी उनके ध्यान पर नहीं है. कार्यालय में देखने के बाद भी विशेष कुछ बतला सकेंगे.

Loading

84
E-paper चटपटी खबरें प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़