नया विद्युत कनेक्शन व प्रदत्त सुविधाओं के लिए एनबीपीडीसीएल के सुविधा एप से करें आवेदन : अधीक्षण अभियंता

नया विद्युत कनेक्शन व प्रदत्त सुविधाओं के लिए एनबीपीडीसीएल के सुविधा एप से करें आवेदन : अधीक्षण अभियंता

CHHAPRA DESK – सारण प्रमंडलीय विद्युत अधीक्षण अभियंता ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिजली का नया कनेक्शन लेने व प्रदत्त सुविधाओं के लिए एनबीपीडीसीएल के सुविधा एप के माध्यम से आवेदन करें. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपने परिसर में सभी श्रेणी के नया विद्युत संबंध के लिए बिहार स्टेट पावर होडिंग कंपनी लिमिटेड पटना द्वारा उपलब्ध कराये गये सुविधा एप (SUVIDHA APP) के माध्यम से आवेदन करें. इसके लिए आवेदन करते समय उपभोक्ता से किसी प्रकार का शुल्क या अन्य राशि नहीं लिया जाता है.

उसका भी शुल्क विद्युत विपत्र में भारित कर निर्गत किया जाता है. इसलिए नया विद्युत कनेक्शन एवं मीटर अध्यापन हेतु किसी भी दलाल या बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़े. अगर विद्युत संबंध हेतु किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होती है तो स्थानीय प्रमंडल कार्यालय में सम्पर्क करें. उन्होंने बताया कि उस संबंध में होने वाली कठिनाइयों के लिए उपभोक्ता विभाग के व्हाट्सएप नंबर 6287742838 पर मैसेज कर समाधान पा सकते हैं.

Loading

E-paper