नशे कारोबार में लिप्त दो महिला अपराधी को स्मैक और 3.43 लाख नगद के साथ पुलिस ने दबोचा

नशे कारोबार में लिप्त दो महिला अपराधी को स्मैक और 3.43 लाख नगद के साथ पुलिस ने दबोचा

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला के नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशे कारोबार में लिप्त दो अपराधियों को स्मैक और 3.43 लाख नगद के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो महिला हजियापुर वार्ड नंबर 28 स्थित अपने मकान मे स्मैक का कारोबार करती है. जिसको लेकर 13-06-23 को सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

QRT-B नारायणी टीम एवं नगर थाना के पुलिस के द्वारा छापेमारी कर स्मैक कारोबारी सविता देवी एवं विनीता देवी को गिरफ्तार किया गया तथा पैकिंग करने का सामान, खुला हुआ तथा पुड़िया बना किया गया. साथ ही ₹343660 रुपया बरामद किया गया. जिसको लेकर नगर थाना कांड संख्या 444/23 दर्ज किया. गिरफ्तार महिला के अपराधिक इतिहास एवं अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है.

Loading

76
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़