नाव से हो रही थी शराब की तस्करी ; पुलिस की टीम ने तीन नावों कै किया जब्त

नाव से हो रही थी शराब की तस्करी ; पुलिस की टीम ने तीन नावों कै किया जब्त

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र में नदी के रास्ते अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही थी. जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तीन नावों को जब्त कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष जादोपुर द्वारा एक टीम का गठन कर दियरा क्षेत्र के गडक नदी में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.

जिसके अंतर्गत छापेमारी कर गडक नदी स्थित मंगलपुर पुल के नीचे से 120 कार्टन बंटी बबली अंग्रेजी शराब जब्त किया गया जिसकी कुल मात्रा 1080 लीटर है. जिसके साथ तीन नाव को जब्त किया गया. वही अंधेरे का लाभ उठाकर कारोबारी नाव से कूदकर भाग निकलने में सफल रहे हैं.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़