निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 227 मरीजों का स्वास्थ्य जांच के साथ किया गया पैथोलॉजिकल जांच

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 227 मरीजों का स्वास्थ्य जांच के साथ किया गया पैथोलॉजिकल जांच

CHHAPRA  DESK – छपरा जिले के नगरा प्रखंड अंतर्गत अरवा गांव में संस्कृति उत्थान समिति न्यास, सेवा विभाग के द्वारा स्थानीय उच्य माध्यमिक विद्यालय, अर्वा कोठी के प्रागंण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में AIIMS, पटना के सुप्रसिद्ध डॉक्टर जगजीत पाण्डेय (विभागाध्यक्ष कैंसर रोग) उपस्थित थे. उसके साथ छपरा जिला से डॉ विकास कुमार सिंह (लेप्रोस्कोपी सर्जन एवम क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट), डॉ सीमा सिंह (स्त्री प्रसुति एवम बांझपन रोग विशेषज्ञ), डॉ अशोक कुमार (चर्म रोग विशेषज्ञ, भरत मिलाप चौक) और डॉ शैलेश कुमार (नवजात एवम शिशु रोग विशेषज्ञ) उपस्थित थे.

शिविर में निशुल्क रक्त जांच और शुगर जांच किया गया. साथ ही अनेक मरीजों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. स्वास्थ्य शिविर में कुल 227 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया. वहीं लगभग 16 गंभीर मरीजों को पटना AIIMS रेफर किया गया. उक्त अवसर पर अवसर पर सुरेश सिंह पैक्स अध्यक्ष, प्रमोद सिंह पैक्स अध्यक्ष(नगरा), संजय कुमार मिश्रा, भोला पाण्डेय, माला कुमारी, प्रधानाध्यापिका, उच्य माध्यमिक विद्यालय (अरवा कोठी), शिवम पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, कृष्णा राय और भी गणमान्य लोग मौजूद थे.

Loading

57
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़