DARBHANGA DESK – बिहार के दरभंगा जिले में नौकरी के नाम पर नेपाली नौजवानों को फंसाने और उनका शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. नेपाली युवकों को यह गैंग पहले नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फंसाता है और उसके बाद उन युवकों का शोषण करता था. इस अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का खुलासा दरभंगा पुलिस ने किया है. उक्त गैंग ने नेपाल के युवकों को नौकरी और उज्जवल भविष्य का सपना दिखाकर दरभंगा बुलाया. जिसके बाद उनका सर्टिफिकेट रखकर ट्रेनिंग और प्रोडक्ट, एग्रीमेंट के नाम पर रुपए की मांग करने लगे.
साथ ही रुपए नहीं देने और काम पसंद नही आने पर पैसे वापस मांगने वाले नौजवानों को बंधक बना लिया गया. इस बात की शिकायत एक नेपाली युवक ने दरभंगा थाने में जाकर की. फिर पुलिस हरकत में आई और फौरन कार्रवाई करते हुए कंपनी के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लगभग तीन दर्जन युवकों को रेस्क्यू किया. इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नेपाल के रूपेश कुमार पिता उपेन्द्र साह सा० हंसपुर नगरपालिका, वार्ड-5 मोरहा (धनुषा नेपाल) थाना औरही जिला- धनुषा नेपाल ने मब्बी ओ०पी० मे एक आवेदन दिया था. इसमें दीपक सिंह, थाना नीलबड़, जिला भोपाल राज्य मध्यप्रदेश और इसके गैंग के पांच सहयोगियों के भी नाम थे.
आरोप है कि इन लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर नेपाल के कई युवकों से 80 हजार रुपये लिए हैं. अब ये उन नेपाली युवकों से अन्य युवकों को बुलाने के साथ और रुपयों की मांग भी कर रहे हैं. आवेदन में बताया गया कि उनकी बात नहीं मानने वाले युवकों को दो से ढाई माह से बंधक बना कर रखा गया है. उनके स्कूल के सर्टिफिकेट और ऑरिजिनल कागजात भी गैंग के लोगों ने रख लिए हैं.
वही SDPO अमित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापा मारा गया. इसमें 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही करीब तीन दर्जन नेपाली युवकों को रेस्क्यू कर छुड़ाया गया. उन्होंने कहा कि मौके से तीन बाइक, तीन लैपटॉप, 9 मोबाईल, 15 टीवी, एक स्वैप मशीन, कपड़ा, 100 दस्तावेज, 8 युवकों के सर्टिफिकेट, 70 पीस नेपाली युवक की नागरिकता की छायाप्रति के साथ ही 70 हजार रुपया नकद बरामद किए गए हैं.
ये कार्रवाई Entrepreneur fashion India Marketing Private Limited कंपनी पर की गई. गिरफ्तार हुए आरोपी में कुलजिंदर सिंह (गुरुदासपुर, पंजाब), दीपक सिंह (भोपाल, मध्य प्रदेश), मुकेश पासवान (सिरहा,नेपाल), अनिल कुमार शर्मा (सिरहा, नेपाल) और रमण कुमार साह (सिरहा, नेपाल) के नाम शामिल हैं.