CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चनचौरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने नौनिहाल आये बच्चे को रौंद दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृत बच्चा अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव निवासी अजय प्रसाद का 8 वर्षीय पुत्र किशन कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशन अपने माता-पिता के साथ छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंचौरा गांव निवासी विद्या प्रसाद के यहां अपने नौनिहाल आया था.
जहां आज रविवार की दिन वह अपने पिता के साथ साइकिल पर बैठकर बाजार लिट्टी खाने जा रहा था. तभी चनचौरा गांव के समीप की अनियंत्रित ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी. जिससे किशन नीचे गिर गया और ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल काटा. करीब 3 घंटे जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ स्थिति को नियंत्रण करने में लगे रहे.
काफी समझाने-बुझाने और मान मनौव्वल पर करीब 3 घंटे बाद जाम हटाया गया और स्थानीय पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां, रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.