पंजाब बैंक लूट कांड में दो अन्य अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार ; लूट का 13.21 लाख रुपया बरामद

पंजाब बैंक लूट कांड में दो अन्य अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार ; लूट का 13.21 लाख रुपया बरामद

CHHAPRA DESK – पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में सटहां गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूटकांड के दौरान लूट के रुपयों के साथ पकड़े गए दो अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की है. बेतिया पुलिस के सहयोग से हथियार और चोरी की बाइक के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चारों अपराधी बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में अजीत कुमार, अमित कुमार, नीतीश जायसवाल और छोटन पासवान शामिल है. जिनके पास से लूट के 13 लाख 20 हजार 770 रुपया, एक पिस्तौल, एक कट्टा,एक मैग्जीन, 6 जिंदा कारतूस, दो डाइगर चाकू, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.

एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गुरुवार को पीएनबी के सटहां शाखा में हुई लूटकांड को बैंककर्मियों और पुलिस के तत्परता से विफल हो गया था।तत्काल हीं लूटे गए पूरी राशि के साथ दो अपराधियों अजीत कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया था. जिनके निशानदेही पर दो अन्य अपराधी नीतीश और छोटन को गिरफ्तार किया गया. एसपी के अनुसार बैंक लूट में पांच अपराधी शामिल थे. लूट की पूरी रकम के साथ चार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बैंक लूटने वाले अपराधियों का यह अन्तरजिला गिरोह है और गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी-से-कड़ी सजा दिलायी जाएगी.

बतादें कि गुरुवार को पहाड़पुर थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक लूटने आए दो बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी थी. हालांकि दो बाइक से आए हथियारबंद 5 अपराधियों ने बैंक से सवा तेरह लाख रुपया लूटने में सफल रहे थ. लेकिन बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए हथियारबंद अपराधियों में से एक को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस को सूचना दी. तबतक उसके साथी भाग खड़े हुए. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार समेत कई थानों की पुलिस बैंक पहुंची और गन्ना के खेत से दूसरे अपराधी को पकड़ा गया. जिसके पास से लूटा गया रुपया बरामद हुआ था. दोनो अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ में अपने अन्य फरार साथियों का नाम बताया. जिसके बाद बेतिया पुलिस के सहयोग से दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. जबकि बैंक लूट में शामिल एक अन्य अपराधी अभी भी पुलिस से दूर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़