पंजाब से अपहृत किशोरी छपरा से बरामद ; भगाकर युवक ने हरिहर नाथ मंदिर में रचाई थी शादी

पंजाब से अपहृत किशोरी छपरा से बरामद ; भगाकर युवक ने हरिहर नाथ मंदिर में रचाई थी शादी

CHHAPRA DESK – पंजाब से अपहृत एक किशोरी को बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट कोऑर्डिनेटर अर्जित अधिकारी की पहल पर सारण पुलिस ने बरामद किया है. मामला जिले के हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र का है. इस संबंध में अपहृत किशोरी के भाई पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोविंदपुर निवासी संदीप शर्मा के पुत्र सुमित शर्मा के द्वारा हरिहरनाथ ओपी में शिकायत दर्ज कराई गई है तथा इस बात की सूचना बचपन बचाओ आंदोलन संस्था को भी दी गई.

 

जिसके बाद बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट कोऑर्डिनेटर अर्जित अधिकारी हरिहरनाथ ओपी पहुंचे, जहां उनके द्वारा वैशाली एसपी एवं हरिहरनाथ ओपी के सहयोग से उस किशोरी को सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर परमानंदपुर गांव से बरामद कर लिया है. जिसके बाद इस बात की जानकारी मिली की विगत 7 अगस्त को स्थानीय निवासी बसंत गुप्ता के पुत्र सोनू गुप्ता के द्वारा हरिहर नाथ मंदिर में उससे शादी रचाई गई है.

इस मामले में किशोरी के भाई सुमित शर्मा ने बताया कि सोनू गुप्ता गोविंदपुर (पंजाब) में किसी फैक्ट्री में काम करता था. जहां उनकी पहचान हुई थी. उनकी बहन के लापता होने के बाद छानबीन के क्रम में उन्हें जानकारी मिली कि सोनू गुप्ता उनकी बहन को भगा ले गया है. जिसके बाद वह छपरा पहुंचे और छानबीन के क्रम में उन्हें जानकारी मिली कि हरिहरनाथ मंदिर में उनकी बहन के साथ सोनू गुप्ता के द्वारा शादी की गई है.

इस सूचना के बाद उनके द्वारा आज हरिहरनाथ ओपी में शिकायत दर्ज कराई गई। वही बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट कोऑर्डिनेटर अर्जित अधिकारी एवं हरिहरनाथ ओपी पुलिस की मदद से उसे रेस्क्यू किया गया. इस मामले में सोनू गुप्ता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़