पटना में मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर 06 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Chhapra Desk – राजधानी पटना में मोबाइल चोर और उचक्कों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जो सड़को पर यात्री के हाथों से मोबाइल छीन कर भाग जाते है और कुछ उचक्के राहगीरों को अपने मेल में लेकर उसके मोबाइल से एमरजेंसी कॉल करने के नाम पर मोबाइल ले कर फरार हो जाते हैं. वही पटना सिटी के चौक थाना की पुलिस ने राहगीर से मोबाइल छीन कर भागने और इमर्जेंसी कॉल करने के नाम पर मोबाइल लेकर फरार होने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है. वही इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल छीनने और राहगीरों को झांसे में लेकर उसका मोबाइल गायब करने के मामले की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर पुलिस की टीम गठित की गई. जहां चोरी करने वाले और चोरी का मोबाइल की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पूर्व के कई अपराधी कांडों में शामिल रहे हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनो अपराधी से कड़ी पूछ ताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़