पटाखा बनाने के दौरान ब्ला’स्ट होने से हिल गया मोहल्ला ; एक महिला झुलसी, रेफर

पटाखा बनाने के दौरान ब्ला’स्ट होने से हिल गया मोहल्ला ; एक महिला झुलसी, रेफर

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के मीरगंज बाजार थाना क्षेत्र स्थित तुरहा टोली के पास एक करकटनुमा झोपड़ी में पटाखा निर्माण के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया. जोर की आवाज के बाद जहां करकनुमा घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बगल के एक पक्के मकान में भी दरारें आ गई. उस दौरान एक महिला भी जुलूस कर घायल हुई है. वहीं धमाके की आवाज सुन कर आस पास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

वहीं झोपड़ी में रह रही एक महिला झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए गोपालगंज के हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उस महिला को गोरखपुर (यूपी) अस्पताल रेफर किया गया है. घायल महिला की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के तुरहा टोली निवासी निवासी मो कलाम की पत्नी शमा बेगम के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीवाली को देखते हुए मीरगंज थाना क्षेत्र के तुरहा टोली

 

मोहल्ला स्थित उस करकटनुमा घर में पटाखा बनाया जा रहा था. तभी पटाखा ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपने घरों से निकल कर इधर उधर भागने लगे. ब्लास्ट इतनी तेज थी की पास के घर में दरार आ गई। जबकि करकट नुमा घर के परखच्चे उड़ गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

23
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़