GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव निवासी एक आर्मी जवान की पटियाला आर्मी कैंप में करंट लगने से मौत हो गई. मृत जवान गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के महचा गांव निवासी गणेश शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र मन्नू शर्मा बताये गये हैं. इस घटना की सूचना जैसे ही गोपालगंज उनके गांव पहुंची पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया.
वही परिजन शव को लाने के लिए परिजन पंजाब के पटियाला पहुंच चुके हैं, जो आज रात तक शव लेकर पैतृक गांव पहुंचेंगे. जहां सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मृत मन्नू शर्मा सिग्नल कोर के जवान थे.घटना उस समय हुई जब वह कैंप में टेलीफोन के तार बिछा रहे थे. उसी दौरान करंट की चपेट में आ गए.
मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने पटियाला स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार मन्नू शर्मा 2017 में आर्मी में भर्ती हुए थे और वर्तमान में वह पंजाब के पटियाला में तैनात थे. अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी. उसके पिता गणेश शर्मा किसान हैं. वहीं, मां गीता देवी गृहणी हैं.