पढ़ाई के साथ गोलगप्पे बेचकर परिवार का चलाता था खर्च ; आपसी विवाद में भाई ने चाकू से गोदा ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

पढ़ाई के साथ गोलगप्पे बेचकर परिवार का चलाता था खर्च ; आपसी विवाद में भाई ने चाकू से गोदा ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत शिव बाजार मोहल्ला में रविवार की रात आपसी विवाद को लेकर भाई ने भाई को चाकू से गोद डाला. जिसके बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी छोटे भाई को छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी किशोर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ला निवासी बलिराम प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया गया है, जो कि पढ़ाई के साथ गोलगप्पे बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गोलगप्पे बेचकर घर गया, उसी बीच उसके बड़े भाई दीपक से किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ और दीपक ने उसके ऊपर चाकू से हमला बोल दिया. साथ ही उसके गले पर चाकू से वार कर दिया.

जिसके कारण वह वहीं गिरकर तड़पने लगा. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उस दौरान परिवार वालों में रोना पीटना लगा रहा. सदर अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन ने बताया कि 15 वर्षीय सूरज कुमार के गले पर चाकू के गंभीर जख्म थे. उपचार के क्रम में उसकी स्थिति बिगड़ती जा रही थी. जिसके कारण बेहतर चिकित्सा कि उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

बड़ा भाई जेल, मंझला भाई नशेड़ी, कंधे पर परिवार की जिम्मेवारी

सूरज छः भाई बहनों में छोटा है, लेकिन उसके कंधे पर घर की जिम्मेवारी है. पिता के बुजुर्ग होने के बाद वह इंटर की पढ़ाई करने के साथ ही गोलगप्पे बेचकर अपना और घर का खर्च निकाला करता था. जबकि उसका सबसे बड़ा भाई बबलू हत्या के मामले में जेल में है. जबकि मंझला भाई दीपक नशेड़ी है. आज सप्तमी के दिन अचानक हैं उसके द्वारा बात बात में छोटे भाई सूरज को चाकू से गोद डाला गया, जोकि गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी थी.

Loading

31
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़