CHHAPRA DESK – छपरा शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दूसरी शादी नहीं होने से नाराज पति ने अपनी पत्नी के हत्या की साजिश रची और अपराधियों संग मिलकर मायके में ही उसकी हत्या करवा दी है. इस घटना के बाद उसके मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है. मामला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत पूर्वी रोजा मोहल्ले का है. हलचल न्यूज. जहां बीती रात्रि घर में दीवार फांदकर घुसने के बाद उस महिला को जबरन जहर खिलाया गया. उस महिला की मौत उपचार के क्रम में छपरा सदर अस्पताल में हुई है.
मृत महिला भेल्दी थाना क्षेत्र के बली सिरसा गांव निवासी सुपन महतो की पत्नी कविता देवी बताई गई है, जोकि अपने मायके छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत पूर्वी रौजा धारु टोला निवासी पिता दशरथ महतो वह माता चमेली देवी के साथ रहती थी. हलचल न्यूज. इस मामले में मृत महिला की मां चमेली देवी के बयान पर उसके पति एवं ससुर समेत 5 लोगों के खिलाफ जहर देकर हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.दर्ज प्राथमिकी में मृत महिला के ससुर, दो देवर समेत रौजा मोहल्ले के कुछ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
2015 में हुई शादी 3 वर्ष बाद चल रहा था केस
बताते चलें कि मृत कविता देवी की शादी 2015 में भेल्दी थाना क्षेत्र के बली सिरसा गांव निवासी शिवनाथ महतो के पुत्र सुपन महतो से हिंदू रीति-रिवाज के साथ की गई थी. दोनों पति-पत्नी रुप में 3 वर्षों तक साथ रहे और दो पुत्री का जन्म हुआ. जिसमें एक पुत्री की उम्र 3 वर्ष तो दूसरी पुत्री की उम्र 2 वर्ष है. लेकिन, उसके बाद दोनों में तनाव बढ़ता गया और सुपन ने तलाक के लिए पत्नी को उसके मायके पूर्वी रौजा पहुंचा दिया. जिसके बाद वह दूसरी शादी करने के लिए बेचैन हुआ. पहली पति के जीवित होने और तलाक नहीं होने को लेकर उसकी दूसरी शादी हर बार तय होकर कट जा रही थी.
जिसको लेकर वह आक्रोशित हुआ और हत्या की धमकी दी. जिसके बाद बीती रात्रि कविता देवी के घर में घुसकर बदमाशों ने जबरन उसके मुंह में कीटनाशक दवा खिला दिया. उसके चिल्लाने पर जब घरवाले बथानी से घर में पहुंचे तो वह लोग दीवार फांद कर भाग गया. जिसके बाद कविता देवी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.