पप्पू यादव ने बिहार के लोग को भी जाकर सेवा देने का काम किया है : राजीव कन्हैया

Chhapra Desk – पटना में जन अधिकार पार्टी के राज्य कार्यकारिणी की विशेष बैठक हुई, जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई है. जिसमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के जन जन के नेता पप्पू यादव ने संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा के साथ बिहार में राजनीति को गति देने की बात हुई. इस बैठक में पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर सहित सैकड़ों नेता उपस्थित थे.

इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के किसान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि जिस तरह से पप्पू यादव ने बिहार के लोग को भी जाकर सेवा देने का काम किया है, उसी तरह हम तमाम कार्यकर्ता भी बिहार के लोगों के साथ खड़े हैं. इस संवेदनहीन सरकार जो जो कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में बिल्कुल नकारा है, सिर्फ विकास के नाम पर करोड़ों अरबों का लूट है, उसके खिलाफ तमाम कार्यकर्ता पप्पू यादव के नेतृत्व में संघर्ष करने का काम करेंगे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़