CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा-बनकेरवा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों के बाद शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने परसा थाना अंतर्गत खलीफा चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. वहीं सड़क पर टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. बता दें कि बीते दिन इस मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत मौके पर हुई थी. वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत आज सुबह पीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गई.
इस सूचना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और परसा के खलीफा चौक के पास सड़क हादसे में मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क को घंटों जाम रखा. मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी लाल भगवान साह का पुत्र बिगन साह बताया गया है. वह बीती रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था.
जहां उपचार के क्रम में आज उनकी मौत पटना में इलाज के दौरान हुई है. उनकी मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण छपरा पटना मार्ग पर यातायात घंटो बाधित रहा. बता दें कि बीते दिन ही परसा-बनकेरवा मुख्य पथ पर दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय मजफ्फर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया था.
जिससे बाइक पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई थी जबकि दूसरा युवक घायल हो गया था. मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी बिटू कुमार के रूप में किया गया था. जबकि घायल युवक उसी गांव के बिनेश्वर सिह के पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई थी.