CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रतनपुरा मोहल्ला में बीती रात्रि एक केस के गवाह के साथ मारपीट कर उसे चाकू घोंप जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत धर्मनाथ मंदिर रतनपुर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय नथुनी प्रसाद का 33 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार बताया गया है. जिसे परिवार वालों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. चाकू उसके हाथ में लगी है.
सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि बीते 1 सितंबर को उनके घर के समीप दौलतगंज मोहल्ला निवासी मुन्ना चौधरी की पत्नी मोनाली कुमारी के साथ भूमि विवाद को लेकर मोहल्ले के दबंगो के द्वारा मारपीट की गई थी. उस समय वह घटना स्थल पर वह मौजूद था. जिसको लेकर वह उक्त मामले में गवाह बने हुए हैं. उसी मामले में बीती रात्रि पांच-सात लोग उसके घर पहुंचे और गवाही देने से मना करने को लेकर धमकाने लगे.
इस बीच उनके द्वारा मारपीट की गई और एक युवक चाकू निकाल कर उनके ऊपर हमला कर दिया. बचने के क्रम में चाकू उनके दाहिने हाथ में लग गई. तब तक घर वाले पहुंचे और वह लोग भाग निकले. जिसके बाद उसका उपचार छपरा सदर साल में चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी.