पहले सो’शल मीडिया पर वा’र फिर दो कोचिंग संचालकों की छात्रों के साथ हुई भि’ड़ंत ; पहुंचे अस्पताल

पहले सो’शल मीडिया पर वा’र फिर दो कोचिंग संचालकों की छात्रों के साथ हुई भि’ड़ंत ; पहुंचे अस्पताल

CHHAPRA DESK – छपरा में शिक्षा का मंदिर भी अब अखाड़ा बनने लगा है. छात्र तो छात्र अब शिक्षकों के बीच भी मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला आज छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत छात्रधारी बाजार मोहल्ला में देखने को मिला, जहां थोड़ी देर के लिए कोचिंग के पढ़ाई का माहौल अखाड़े में बदल गया. देखते ही देखते एक कोचिंग के शिक्षक सहित तीन छात्र जख्मी हो गए और अस्पताल पहुंचे. जहां उनका उपचार किया गया.

बता दे कि शहर के छात्रधारी बाजार स्थित कोचिंग एसके ट्यूटोरिअल एवं सुपर क्लासेस के बीच किसी बात को लेकर विवाद उठा और छात्रों के बाद शिक्षक भी मारपीट में शामिल हो गए हैं. जबकि इस विवाद को शिक्षक आपस में बैठकर सुलझा सकते थे. इस दौरान मारपीट में सुपर क्लासेस के शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता के साथ तीन छात्र भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा बारादरी मोहल्ला निवासी संजय प्रसाद का 22 वर्षीय

पुत्र मोहित कुमार एवं नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य चौक निवासी मदन प्रसाद का 18 वर्ष से पुत्र किशन कुमार तथा दहियावां निवासी गौतम राय का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार जख्मी हुए है. इस घटना के संबंध में जख्मी शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि वह गोपालगंज जिले के झझवां के मूल निवासी हैं जो कि छपरा में 8-10 वर्षों से रहकर वर्ग 06 से 12वीं तक कोचिंग चलाते हैं.

पहले सोशल मीडिया पर मिली धमकी

जख्मी शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उनके पड़ोस का कोचिंग एसके ट्यूटोरियल संचालक सोनू कुमार एवं सत्येंद्र कुमार से विवाद चल रहा था जिसको लेकर उस कोचिंग के एक छात्र के द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी भी दी गई थी. आज वह अपने कोचिंग पर पढ़ा रहे थे तभी दूसरे कोचिंग के संचालकों के द्वारा उन्हें अपने कोचिंग में बुलाया गया, जहां वह पहुंचे और उस दौरान उनके चार-पांच छात्र भी मौजूद थे.

तभी उक्त दोनों ने अपने छात्रों के साथ उन पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया. जिसके कारण उनका सिर भी थोड़ा सा फटा और खून निकलने लगा. जबकि मोहित को अधिक चोटे आई और वह गंभीर उस जख्मी हो गया. वहीं उपचार के दौरान मोहित ने बताया कि उसके सर को उन लोगों के द्वारा पीटा जा रहा था.

बीच बचाव करने पहुंचा तो उसके ऊपर भी लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. फिलहाल सभी जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है. शिक्षक मनोज का आरोप है कि उनके ऊपर प्लानिंग के तहत बुलाकर हमला किया गया है. वही जब दूसरे कोचिंग संचालकों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह लोग कोचिंग से गायब मिले.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़