CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह को लेकर ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता की फंदा लगाकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृत महिला की पहचान जिले के तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव निवासी लखविंदर सहनी की 26 वर्षीय पत्नी रेणु देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद हो रहे थे. विगत सप्ताह भी दोनों के बीच झगड़े हुए थे.
वहीं बीती रात पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई थी. उस दौरान उसके गले में फंदा लगाकर हत्या की गई है, ऐसा लड़की के पिता का आरोप है. इस मामले में डेरनी थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव निवासी विश्वनाथ सहनी ने बताया कि बीती देर रात्रि उनके दामाद लखविंदर सहनी के द्वारा इस घटना की सूचना दी गई और वह वहां पहुंचे तो देखे कि उनकी पुत्री मृत पड़ी है. तब स्थानीय थाना से शिकायत की. शिकायत के बाद थाना पुलिस ने उनके दामाद को गिरफ्तार कर लिया. जबकि परिवार के अन्य सदस्य भाग निकले.
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पिता ने बताया कि उनके दामाद और बेटी के ससुराल वालों के द्वारा मारपीट के बाद उनके पुत्री के गले में फंदा लगाकर हत्या की गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में जहां मृतका के पति को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.