पार्टी की रीढ़ होते हैं कार्यकर्ता : जनक राम

पार्टी की रीढ़ होते हैं कार्यकर्ता : जनक राम

CHHAPRA DESK – भारतीय जनता पार्टी सारण जिला के वरिष्ठ कार्यकत्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के सभागार में की गई. जिसमें मुख्य अतिथि गोपालगंज पूर्व सांसद पूर्व मंत्री बिहार सरकार जनक राम, पूर्व सांसद सीवान ओमप्रकाश यादव, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह,अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह, गड़खा पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जनक राम ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी के समान है. रीढ़ की हड्डी टूट जाए तो आदमी अपंग हो जाता है. उसी प्रकार अगर कार्यकर्त्ता टूट जाए तो पार्टी अपंग हो जाती है. भाजपा एक राजनीतिक दल हीं नहीं एक परिवार है. पार्टी के लिए कार्यकर्ता पुत्र के समान है.

जिस तरह माता पिता पुत्र को कभी प्यार तो कभी डांट फटकार लगाते हैं उसी तरह हमारे नेता भी हमें कभी कभी प्यार तो कभी कभी डांटते रहते है. जो सम्मान कार्यकताओं को भाजपा में मिलता है अन्य जगह देखने को भी नहीं मिलता है। इसका ताजा उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू है. आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पुराना वैभव वापस आ रहा है. भारत फिर से सोने की चिड़िया वाला देश बनेगा. कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इसमें भले ही रोड़ा डालने का काम कर रहे हैं, वे कतई सफल नहीं होंगे. 2024 में एनडीए की फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. यह निश्चित है. बिहार के कुछ लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं जिसे भाजपा के कार्यकर्ता कभी सफल नहीं होने देंगे.

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया पार्टी बूथ स्तर से नीचे जाकर अब पन्ना समितियों का गठन भी कर रही है.इस कार्य को कार्यकर्त्ता सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है. जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर परिस्थिति के लिए सदैव तैयार रहते हैं.

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष तुफैल अहमद कादरी, उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, लालबाबू कुशवाहा, तारा देवी, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, सीमा सिंह, विरेन्द्र पाण्डेय सहित कई प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिला पदाधिकारी, मंच मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के महामन्त्री उपस्थित रहे.

Loading

E-paper