GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने की पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी में बॉक्स बनाकर शराब की तस्करी कर रहे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में पिकअप को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के तरफ से एक पिकअप द्वारा भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर ले जाई जा रही है. जिसपर तुरंत पीएसआई विकास कुमार पाण्डेय को एक टीम के साथ भेजा गया. पुलिस ने एनएच-27 भठवा मोड़ के पास वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी. तभी उत्तर प्रदेश की तरफ से एक पिकअप आता हुआ दिखाई दिया. पिकअप को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें बॉक्स बनाए जाने की जानकारी लगी. वहीं बॉक्स खोल कर जांच करने पर 8 पीएम टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब की पेटी रखी मिली.
पुलिस ने तत्काल गाड़ी में बैठे दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया तथा गाड़ी को थाने लाई. थाने में पिक अप वैन से 3808 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गई. गिरफ्तार तस्कर गोपालगंज थाने की कोटवा गांव के 30 वर्षीय बीरबल राय तथा 25 वर्षीय रामू कुमार बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार तस्करों पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.