पिता को तड़’पते देख बचाने गया पुत्र भी झुलसा ; पिता की हो गई मौत

पिता को तड़’पते देख बचाने गया पुत्र भी झुलसा ; पिता की हो गई मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत कसीना गांव में टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं उसका पुत्र उसे बचाने के क्रम में झुलस गया, जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना गांव निवासी राजेश्वर राय के 39 वर्षीय पुत्र विमल राय के रूप में की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल राय सुबह में अपने पुत्र को लेकर शौच करने के लिए खेत की तरफ गया था. जहां, टूट कर गिरे विद्युत तार के संपर्क में आने के बाद वह तड़पने लगा. उसे तड़पते देख उसका 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उसे बचाने के लिए दौड़ा और उनको पकड़ते ही उसको करंट का तेज झटका लगा और वह दूर फेंका गया. जिसके कारण उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसके पिता की मौत मौके पर हो गई.

जैसे ही इस घटना की सूचना घरवालों से मिली घर पर कोहराम मच गया. वही अचेत पिता-पुत्र दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने विमल राय को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके पुत्र सूरज का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वही छपरा सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Loading

67
1
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़