SIWAN DESK – वजह की तलाश में जुटी पुलिस
बुधवार को पेड़ से लटका एक किशोर छात्र का शव मिलने से सनसनी फैली है. घटना सिवान जिला के महाराजगंज थाना अंतर्गत पसनौली गांव में एक छात्र का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ पाया गया. वही उसके पीठ पर स्कूली बैग भी टंगा हुआ था. जबकि उसकी साइकिल पेड़ के समीप खड़ी थी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. जिसके बाद उसकी पहचान महाराजगंज थाना अंतर्गत पकवलिया गांव निवासी मोहन महतो के 16 वर्षीय पुत्र विक्की के रूप में की गई. बताया जाता है कि विक्की बुधवार की सुबह 6:00 बजे अपने घर से कंप्यूटर क्लास करने के लिए निकला था. वह प्रतिदिन घर पर 10:00 बजे पहुंच जाता था, लेकिन आज नहीं पहुंचा.
उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा जिसके बाद परिजन काफी परेशान हुए और उसे ढूंढने लगे. तभी घरवालों को सूचना मिली कि परसौनी गांव के समीप पेड़ से एक किशोर का शव लटका हुआ है. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और पहचान के बाद विलाप करना शुरू कर दिए. विदित हो कि पसनौली गांव के नहर के समीप पेड़ से लटका हुआ शव स्थानीय लोगों को मिला. उसके पीठ पर बैग था और नीचे पेड़ के पास चप्पल और साइकिल थी.
लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत पेड़ से उतार कर पहचान के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल में भेज दिया. इस मामले में महराजगंज थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं परिजनों का कहना था कि हत्या कर उसके शव को लटकाया गया है. पुलिस दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है.