Chhapra Desk – पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च विभिन्न गली मोहल्लों से होते हुए चौक चौराहों पर पहुंचा जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर बजरंग दल एवं अन्य संगठनों के तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इससे पूर्व युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. वहीं युवाओं ने भारत सरकार से मांग किया गया की पुलवामा जैसी घटना फिर न हो और होता है तो दुश्मनों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. मौके पर धनंजय कुमार, राहुल मेहता, प्रीतम यादव, पप्पू सिंह, सोनू कनोडिया, मुकेश शर्मा, समीर, राकेश साह, प्रेम कुमार, रंजन, राकेश राय, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे.
वहीं जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव में सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और कैंडल मार्च निकालकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा क्रांति द्वार के पास जाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीद सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी को याद किया. लोगो ने पुलवामा के शहीदों का बलिदान नही भूलेगा हिंदुस्तान, जब तक सूरज चांद रहेगा शहीदों का सम्मान रहेगा आदि नारे लगाए. रैली का नेतृत्व सरपंच शशि भूषण सिंह ने किया.
उन्होंने कहा कि उस घटना का दर्द आज भी दिल से महसूस किया जाता है. आतंकी घटना ने कई मां की गोद सूनी कर दी तो कई की मांग. कई बेटे अनाथ हो गए मगर फिर भी हमारे दिल में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा भर गए पुलवामा के शहीद. सेना के जवान टीके सिंह और बीके सिंह ने कहा कि उनकी बरसी पर शहादत का ऐतिहासिक दिन कभी नहीं भूलेगा. देश के लिए जान देने वालों का सबको समान करना चाहिए. वही जदयू नेता मलय सिंह ने कहा कि देश हर कदम पर शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है. शहीद होने वाले वीर जवान इतिहास के पन्नों में सदा जिंदा रहेंगे. इस मौके पर राकेश कुमार सिंह, भोला कुमार सिंह, ऋतिक सिंह, निलेश कुमार, विवेक कुमार, धीरज कुमार, कुंदन कुमार, कर्ण कुमार, गोलू कुमार, सचिन कुमार, निक्की कुमार, धूपी कुमार,आदि सैकड़ों ग्रामीण थे.
वहीं पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर मशरक शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. मौके पर भाजपा सारण जिला अध्यक्ष डॉ राम दयाल शर्मा, भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर मिश्रा, कपिल देव सिंह, अतुल पांडेय, अरूण सिंह,मैनेजर मिश्रा,रामजी सिंह, अवधेश शर्मा, नंदन बाबा समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने शहीद जवानों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. भारत माता के जयकारों के साथ युवाओं ने शहीदों को याद किया. मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला 2019 में शहीद उन सभी जवानों को मैं दिल से नमन करता हूं.
हिंदुस्तान के बॉर्डर पर तैनात हर सैनिकों को मेरा सैलूट है, जो देश के लिए अपनी रातों की नींद इसलिए पूरी नहीं करते, ताकि हम चैन से सो सकें. वही भाजपा सारण जिला अध्यक्ष डॉ राम दयाल शर्मा ने कहा कि हम सभी पुलवामा अटैक शहीदों को शत शत नमन करते हैं और उनकी आत्मा को शांत प्राप्त हो और देश के जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं.