CHHAPRA DESK – सारण पुलिस के नाक के नीचे प्रतिदिन लाल बालू का काला कारोबार फल फूल रहा है. हालांकि जिला प्रशासन भी समय-समय पर इस काले कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास करती रहती है, लेकिन लाल बालू के व्यवसाय पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. आज जहां जिला प्रशासन के द्वारा डोरीगंज के चिरांद घाट से लेकर सोनपुर नदी घाट तक लाल बालू के कारोबार के खिलाफ छापेमारी की गई.
वही तिवारी घाट बाजार पर बालू कारोबारियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पुलिसकर्मियों ने मिठाई और चाय-नास्ते की दुकानों को तोड़ डाला. वहीं दुकानों के काउंटर को तोड़फोड़ कर उनमें रखे मिठाई को जमीन पर फेंक दिया गया. जिससे सब कुछ बर्बाद हो गया. इस बात को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश भी है, लेकिन पुलिस का डर भी है.
बाजार के दुकानदारों ने बताया कि पुलिस बालू कारोबारियों का गुस्सा उनके ऊपर उतार रही है. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार सुखल साह ने बताया कि उसकी तिवारी घाट की दुकान बंद थी. दुकान का ताला तोड़कर एसी काउंटर और डीप फ्रीजर में रखी मिठाई जमीन पर फेंक दिए काउंटर से लगभग ₹25000 तथा लगभग ₹50000 मूल्य के मिठाई जो आर्डर पर आज देना था सब को मिट्टी मे मिला दिए.
सुखल ने बताया कि लगभग ₹300000 मूल्य के काउंटर और डी फ्रीजर जो महाजन से कर्ज लेकर लिया था वह सब तहस-नहस कर दिया. वहीं राजकिशोर साह का एसी काउंटर डीप फ्रीजर तथा 25000 के मिठाई, सरोज राय के दुकान से ठंडा की बोतल, मिनरल वाटर, नमकीन पैकेट तहस-नहस किया गया तथा अजय प्रसाद के दुकान से सब्जी नगदी, पप्पू राय के दुकान से नकदी चावल दाल आदि को भी तहस-नहस कर दिया गया है.
इस संबंध में जब डोरीगंज थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जो लोग भी किए हैं बेहद शर्मनाक घटना है. जो लोग भी यह वाकया देखे हैं वे यही कह रहे हैं कि इससे सारण पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है और इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.