CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत गौरा गांव में चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. परिवार वालों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उक्त नर्सिंग होम पर हंगामा करना शुरू कर दिया. लेकिन नर्सिंग होम संचालक एवं चिकित्सक वहां से फरार हो चुके थे. मृत महिला मढौरा थाना क्षेत्र के गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा गांव निवासी नागेंद्र राय की 25 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बताई गई है.
पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि वह गर्भवती थी. आज पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे स्थानीय एक नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा बोला गया कि घबराने की जरूरत नहीं है सब कुछ ठीक-ठाक है. कुछ देर बाद वे लोग नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गए. जिसके बाद परिवार वालों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.
वही सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी.