प्राचीन धर्मनाथ मंदिर में स्काउट गाइड ने भीड़ नियंत्रण में की श्रद्धालुओं की सहायता

प्राचीन धर्मनाथ मंदिर में स्काउट गाइड ने भीड़ नियंत्रण में की श्रद्धालुओं की सहायता

CHHAPRA DESK – भारत स्काउट और गाइड की ओर से शहर के प्रसिद्ध धनी धर्मनाथ मंदिर में शिविर आयोजित कर महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा तथा सहायता की गई. जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर स्काउट गाइड को प्रतिनियुक्त किया गया. जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि स्काउट मास्टर अमन राज एवं गाइड कैप्टेन रितिका सिंह के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप इकाई के 30 स्काउट तथा 20 गाइड ने भाग लिया. हरेंद्र सिंह ने बताया के भारत स्काउट गाइड की पहचान सेवा और सहायता है. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि लोक आस्था का महापर्व है.

महाशिवरात्रि सेवा शिविर का नेतृत्व कर रहे हैं स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं की कई तरह की परेशानियां होती है, इसको ध्यान में रखते हुए स्काउट गाइड की ओर से शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों के द्वारा भीड़ नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने, जलाभिषेक कराने और जलाभिषेक कराने के बाद मंदिर से बाहर निकालने में अपना योगदान किया.

वही गाइड कैप्टन रितिका सिंह ने बताया कि इस दौरान महिलाओं को छेड़खानी व उचक्को के द्वारा छीनने की घटनाओं से भी बचाया गया तथा परिजनों से बिछड़े बच्चों को मिलाया गया. इस सेवा शिविर में भाग लेने वाले डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के सिनियर स्काउट अमन सिंह, प्रणव, चंदन आशुतोष, सुमित, संदीप तथा गाइड अनीशा,शिवानी, खुशी, सौम्या, रिंकी सहित अन्य स्काउट गाइड ने योगदान किया.

 

Loading

E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़