Chhapra Desk – प्रेम विवाह के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन दोनों का प्यार 1 वर्ष भी परवान नहीं चढा और दरारें आने लगी. मामला कहीं ना कहीं दहेज उत्पीड़न का सामने आया और दोनों जोड़े अलग तो हो गए लेकिन प्रेमिका के फर्द बयान पर दहेज उत्पीड़न का मामला छपरा शहर के मुफस्सिल थाने में दर्ज हुआ और मामला कोर्ट तक पहुंचने के बाद सास ससुर और देवर तीनों फिलहाल बेल पर है, लेकिन पति फरार चल रहा है. जिसको लेकर एसपी के द्वारा फरार पति के खिलाफ कुर्की जब्ती का निर्देश जारी किया गया है. बावजूद इसके अगर प्रेमी पति सरेंडर नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उसके घर की कुर्की जब्ती की जा सकती है. मामला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत परामर्श कॉलोनी का है. बताते चलें कि रायपुर जिले की मूल निवासी नरेश सिंह की पुत्री शिखा सिंह, जो फिलहाल दिल्ली के द्वारिका सेक्टर क्षेत्र स्थित डी डी आई एल आई जी संख्या A-9/3 अपार्टमेंट में रहती है. उसके द्वारा छपरा शहर के मुफस्सिल थाने में दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाले जाने के मामले में कांड संख्या – 306/2021 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें ससुराल वालों के द्वारा उससे दहेज में 8 लाख रुपये देने की बात कही गई. वहीं दहेज राशि नहीं देने पर उसको घर से निकाल दिया गया.
इस मामले में शिखा के द्वारा विगत 15 जुलाई, 2021 को मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परामर्श कॉलोनी निवासी अपने पति अभिषेक के साथ श्वसुर बृजेश कुमार चौबे, सास नीलम देवी एवं देवर अंकेश कुमार चौबे उर्फ अनिकेश को नामजद किया गया. इस घटना के बाद शिखा सिंह के सास ससुर और देवर तीनों बेल बांड पर हैं वही पति फरार चल रहा है. इस मामले में पीड़ित महिला के द्वारा सारण एसपी से गुहार लगाई गई थी. जिसमें एसपी के द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में उसके घर की कुर्की जब्ती किए जाने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में शिखा सिंह के वकील ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अब अभिषेक सिंह देश के घर की कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट में प्रेयर किया जाएगा और उसकी गिरफ्तारी अथवा सरेंडर नहीं किए जाने की स्थिति में उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला ?
शिखा और अभिषेक दोनो का प्यार परवान चढ़ा तो पहले 15 जनवरी 2020 को मंदिर में शादी रचाई. उसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से 4 दिसंबर 2020 को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में आर्य समाज मंदिर की तरफ से आर्य समाजी विधि से शादी संपन्न कराई गई. दोनों ने फिर एक बार सात जन्मो तक साथ रहने के लिए एक दूसरे को सात वचन दिए. लेकिन एक वर्ष बीतते ही उसका प्रेमी पति ब्रजेश कुमार चौबे का पुत्र अभिषेक कुमार देश उसे छोड़कर फरार हो गया. अभिषेक कुमार देश मूलत: सिवान जिले का रहने वाला है. उसका परिवार फिलहाल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परामर्श कॉलोनी स्थित अपने घर में ही रहता है.