फेस फ्यूचर इंडिया एवं लाडली विंग के प्रयास से महिला बच्चे के साथ पहुंची आश्रय स्थल

Chhapra Desk-  छपरा शहर के दरोगा राय चौक के समीप बच्चे के संग सड़क किनारे पड़ी बेसहारा महिला को फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया और लाडली विंग के प्रयास से छपरा सदर अस्पताल परिसर स्थित आश्रय गृह पहुंचाया गया. फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के मंटू कुमार यादव ने बताया कि वह दरोगा राय चौक के समीप से गुजर रहे थे तभी एक महिला को बच्चे के साथ सड़क किनारे ठंड से ठिठुरते हुए पाया पूछताछ के बाद पता चला कि उसका कोई आश्रय नहीं है. उसके बाद उनके द्वारा इस बात की सूचना सखरण एसपी संतोष कुमार एवं महिला हेल्पलाइन की प्रबंधक मधुबाला को दी गई.

जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर पहल के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस वहां पहुंची और महिला को छपरा सदर अस्पताल स्थित आश्रय स्थल में पहुंचाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह महिला आश्रय स्थल गई थी, जहां आश्रय स्थल में उसे रहने नहीं दिया गया और वहां से भगा दिया गया था. जिसके बाद वह ठंड के बावजूद सड़क किनारे बच्चे के साथ बैठी हुई थी. वही फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया और लाडली विंग के प्रयास से जिला प्रशासन ने उसे आश्रय स्थल में अआवासित कराया.

Loading

E-paper